
बीकानेर : महिला को निकाली अश्लील गालियां, रुपए देने से भी किया इनकार, जानिए पूरा मामला





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्लॉट बेचकर रजिस्ट्री नहीं करवाने और तकादा करने पर महिला के साथ अश्लील गालियां निकालने और स्त्री लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला ने नयाशहर थाने में 3 नामजद व दो तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच सउनि विजयपाल को सौंपी गई है।
पीडि़ता ने दर्ज कराये मामले में बताया कि शंकरलाल मोदी पुत्र तोलाराम व मूलचंद जोशी ने षड्यंत्रपूर्वक प्लॉट बेचने का सौदा करके रूपये प्राप्त कर लिए । इसके बाद उक्त आरोपियों ने ना प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई और ना ही रुपए दिए। कई बार तकादा किया फिर भी रुपए नहीं दिए। ऐसे में आज दुपहर को जब परिवादिया ने तकादा किया तो शंकरलाल मोदी पुत्र तोलाराम व मूलचंद जोशी तो अश्लील गालियां निकाली व स्त्री लज्जा भंग की। उक्त प्रकरण को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


