
बीकानेर/ गांवों में बढ़ा खतरा, सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं हो रहे संक्रमित, क्या सीएम लेंगे फैसला



श्रीडूंगरगढ़ से संवाददाता भंवर लाल जोशी खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ के गांव ऊपनी में एक सरकारी विद्यालय में आज सुबह की कोरोना सूची में पांच बच्चे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए और इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। आज स्कूल के बच्चों की छुट्टी कर उन्हें घर भेज दिया गया व स्कूल को 72 घण्टे के लिए बंद कर दिया गया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीशराम कुलहरि ने बताया कि स्कूल में सभी कक्षाओं को सेनेटाइज करवाया गया है व सभी शिक्षकों के सैम्पल लिए गए है। कई विद्यार्थियों के भी सैम्पल करवाए जाने के निर्देश दिए गए है। बता देवें आज सुबह ऊपनी में चार व कल्याणसर पुराना से एक छात्र पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ व ये सभी एक ही विद्यालय के विद्यार्थी है। ज्ञात रहें नगरपालिका व शहरी क्षेत्र में स्कूलों को सरकार ने बंद किया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक विद्यालय खुली है । गांवों में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं संक्रमित हो रहे है। अभिभावकों की चिंता बढ़ती जा रही है। अब देखने वाला विषय यह है कि क्या सीएम गहलोत शहरी क्षेत्र की तरह गांवों में फैसला लेंगे ?

