
बीकानेर : एकराय होकर मकान पर शराब की बोलतें और पत्थर फेंके, गाडिय़ा हुई क्षतिग्रस्त, जान से मारने की दी धमकी





बीकानेर : एकराय होकर मकान पर शराब की बोलतें और पत्थर फेंके, गाडिय़ा हुई क्षतिग्रस्त, जान से मारने की दी धमकी
बीकानेर। एकराय होकर मकान पर शराब की बोलतें व पत्थर फेंकना व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मूंडसर निवासी भंवरलाल पुत्र तुलछाराम ने मूंडसर निवासी रामलाल पुत्र पूर्णाराम, गोपाल पुत्र पूर्णाराम, मुनीराम पुत्र रामलाल, बाबूलाल पुत्र रामलाल, लीलाधर पुत्र रामलाल, शंकरलाल पुत्र रामलाल, कानाराम पुत्र गोपालराम, हेतराम पुत्र गोपालराम, जसकरण पुत्र उदाराम व दो-तीन अन्य के खिलाफ नापासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके मकान पर पत्थर व शराब की खाली बोतलें फेंकी, जिससे घर में खड़े दो ट्रैक्टर व मोटरसाईकिल क्षतिग्रस्त हो गए। उसके पुत्र के हाथ पर चोट लगी। परिवादी व उसके परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर अपने घर में घुसे तो आरोपियों ने धमकी दी कि बाहर निकलो, आज तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इस तरह घर में घुसकर जान बचाई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई कविंद्र कुमार को सौंपी गई है।




