
बीकानेर : इस थाना क्षेत्र में महिला ने चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या





बीकानेर : इस थाना क्षेत्र में महिला ने चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बिग्गा बास में एक महिला ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार बिग्गा बास में वार्ड नंबर 24 में स्थित शिवम मानव कल्याण सेवा संस्थान आश्रम में किरण (40) पत्नी जितेंद्र सिंह, निवासी सुडाबास, गोगामेड़ी, रतनगढ़, पिछले एक वर्ष से रह रही थी। सोमवार को उसने कमरे में लगे पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर हैड कांस्टेबल रामस्वरूप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है। अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार सुबह परिजनों के रिपोर्ट देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




