देशभर में बीकानेर का डंका, नवाचारों को सराहा गया, मिलेगा पुरस्कार

देशभर में बीकानेर का डंका, नवाचारों को सराहा गया, मिलेगा पुरस्कार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले को प्लास्टिक वेस्ट के बेहतर निस्तारण के क्षेत्र में किए गए नवाचारों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा नई दिल्ली में 12 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय समारोह में बीकानेर जिले को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। जिले का यह पुरस्कार भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा प्राप्त करेंगे। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को दिल्ली जाना था, परन्तु पंचायत चुनाव की तैयारियों की व्यस्तता के चलते और अन्तर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के कारण उन्होंने सुराणा को यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए नामित किया है।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए नवाचार के रूप में बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया था और लोगों को इस बारे में जागरूक करने के साथ ही जिले की ग्राम पंचायत को प्लास्टिक-वेस्ट से मुक्त करने का कार्य किया गया था और बेहतर प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत का चयन कर संबंधित सरपंच को ”चैम्पियन सरपंचÓÓ के खि़ताब से भी नवाजा गया था। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत के लिए जिले के ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ जिला मुख्यालय पर बैठक की गई और अभियान के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर वहां के पंच-सरपंच, मौजीज नागरिकों और व्यापार-संगठनों से बातचीत कर प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण बनाने की बात कही थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |