देशभर में बीकानेर सुर्खियों में, मंगल टीका पहुंचा द्वार-द्वार - Khulasa Online देशभर में बीकानेर सुर्खियों में, मंगल टीका पहुंचा द्वार-द्वार - Khulasa Online

देशभर में बीकानेर सुर्खियों में, मंगल टीका पहुंचा द्वार-द्वार

देशभर में बीकानेर सुर्खियां में मंगल टीका पहुंचा द्वार-द्वार
पहले दिन 6 स्थानों पर ऑन कॉल हुआ कोविड टीकाकरण
वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स भी जारी

बीकानेर । वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स जैसे नवाचार से देशभर में सुर्खियां बटोरने के बाद 45 प्लस आयु वर्ग में कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने बीकानेर जिले का एक और नवाचार ‘मंगल टीका आपके द्वार’ भी धरातल पर आ गया। जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर सोमवार से ऑन कॉल टीकाकरण की सुविधा का शुभारंभ किया गया। परकोटे के प्रसिद्ध दम्माणी चौक पाटा पर जयकारों के साथ कोविड टीकाकरण शुरू हुआ तो माहौल ही बदल गया। जहां 20 लाभार्थियों की सूची प्राप्त हुई थी, वहां 33 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। पहले दिन 6 स्थानों पर ऑन कॉल टीकाकरण के लिए टीमें भेजी गई। इसी के साथ वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स भी जारी रहा। तीन मोबाइल ओपीडी यूनिट द्वारा विभिन्न स्थानों पर रुक कर वैक्सीनेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि मंगल टीका आपके द्वार अभियान के लिए जारी लैंडलाइन नंबर 0151-2204989 तथा व्हाट्सएप नंबर 8209492164 पर पूरे दिन इस संबंध में क्वेरीज आती रही। छह स्थानों से 10 के गुणज में लाभार्थियों की सूचना प्राप्त हुई तो पहले से तैयार टीमों ने वहां जाकर वैक्सीन लगाई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगल टीका आपके द्वार अभियान में दम्माणी चौक में 33, हनुमान हत्था व गिन्नानी क्षेत्र में 50, ठंठेरा मोहल्ला और जेएनवी कॉलोनी में 20-20, इंद्रा कॉलोनी में 29 व करणी नगर में 30 लाभार्थियों सहित कुल 182 को घर के नजदीक टीके लगाए गए। वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स अभियान में मुरलीधर व्यास नगर, जवाहर नगर, रतन बिहारी पार्क, अंबेडकर सर्किल, जेएनवी कॉलोनी, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र, उरमूल डेयरी, अनाज मंडी इत्यादि क्षेत्रों में कुल 196 लाभार्थियों को टीके लगाए गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26