बीकानेर से खबर- घर के सामने युवक को थाप-मुक्कों से पीटा, 2 के खिलाफ केस दर्ज

बीकानेर से खबर- घर के सामने युवक को थाप-मुक्कों से पीटा, 2 के खिलाफ केस दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। घर के सामने युवक को थाप-मुक्कों व लातों से मारपीट करने का मामला कालू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह घटना थाने के गारबदेसर में रविवार को 7 बजे की है। परिवादी भागुराम पुत्र लिखमाराम नायक निवासी गारबदेसर का आरोप है कि दीपक पुत्र छोटूराम आचार्य व राजूराम पुत्र श्रवणराम नायक ने मेरे घर के सामने मेरे साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। इस पर कालू पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 34 भादसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सउनि अमराराम को सौंपी गई।

Join Whatsapp 26