Gold Silver

बीकानेर सीएमएचओ एक्शन मोड में!, भुजिया फैक्ट्री को किया सीज, देखें तस्वीरें..

– स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रहा है मिलावटखोरों के खिलााफ कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सीएमएचओ बी.एल.मीणा एक्शन मोड पर आ गए है। लगातार मिलावट करने वालों पर कार्यवाही कर रहे है। आज सीएमएचओ दिनभर खाजूवाला में रहे। यहां पर कई दुकानों पर पहुंचकर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। साथ ही खाजूवाला में भुजिया फैक्ट्री को भी सीज किया है। सीएमएअचो मीणा ने बताया कि घटिया मसाला से बने भुजिया फैक्ट्री को सीज कर दिया है। उन्होंने बताया कि दो कमरों में करीबन 1500-2000 किलो भुजिया जो घटिया मसाले से बने हुए थे।

 

 

Join Whatsapp 26