Gold Silver

बहुत खतरनाक स्थिति में बीकानेर! सीएम के साथ हुई बैठक में आंकड़ों का हुआ खुलासा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। कोरोना बहुत ही खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। स्थिति यह कि जिले में कोरोना जांच करने वालों क अनुपात में पॉजीटिव रोगियों की संख्या चार गुना बढ़ोतरी हो गई है।  रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई बैठक में चिकित्सा विभाग ने इन आंकड़ों का खुलासा किया है।

बीकानेर में 21 से 27 मार्च के बीच 1.40 प्रतिशत पॉजीटिव रोगी आ रहे थे, 28 मार्च से तीन अप्रैल के बीच यह दर बढ़कर 3.91 प्रतिशत हो गई। चार अप्रैल से दस अप्रैल के बीच रोगियों की पॉजीटिव होने की दर 4.81 प्रतिशत हो गई। वहीं अब यह दर 14.09 फीसदी हो गई है। इसका अर्थ यह हुआ कि 21 मार्च को जहां सौ में से एक रोगी पॉजीटिव आ रहा था, वहीं अब यह आंकड़ा 14 गुना बढ़ गया है।

अब गांवों में भी पॉजीटिव आने से आंकड़ा 14 गुना बढ़ा

पहले पॉजीटिव रेट कम थी क्योंकि गांवों में पॉजीटिव केस नहीं आ रहे थे। प्रशासन आंकड़ों को सुधारने के लिए गांवों में जमकर सेम्पलिंग कर रहे थे। ऐसे में कुल जांच बढ़ जाती और पॉजीटिव कम होने से दर कम रहती। अब गांवों में भी पॉजीटिव आने से आंकड़ा 14 गुना बढ़ गया है। बीकानेर के अलावा बारां, धौलुपर, भीलवाड़ा व डूंगरगढ़ में भी पॉजीटिव रोगियों की दर बढ़ गई है।

रविवार को कोरेाना से तीन मौतें

बीकानेर में रविवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें एक नापासर के 70 वर्षीय पुरुष, एक लालमदेसर के 77 वर्षीय पुरुष और एक बीकानेर की 47 वर्षीय महिला है। इसके साथ ही वर्ष 2021 में 13 मौतें कोरोना से हो चुकी है।

किस सेम्पल कलेक्शन सेंटर से कितने पॉजीटिव

सेंटर का नाम पॉजीटिव आये रोगी
कोविड ओपीडी पीबीएम 141
पीएचसी बंबलू 9
फोर्ट डिस्पेंसरी 46
सेटेलाइट जस्सूसर गेट 83
पीबीएम वार्ड सेम्पल 8
लालगढ़ रेलवे स्टेशन 1
बीकानेर रेलवे स्टेशन 3
पांचू 1
गजनेर 11
महाजन 2
नोखा 53
सेटेलाइट गंगाशहर 40
मिल्ट्री अस्पताल 3
कोलायत 7
लूणकरनसर 17
लालगढ़ रेलवे अस्पताल 5
किलचू 7
खाजुवाला 4
मुरलीधर व्यास कॉलोनी 1
बिग्गा 2
रोडवेज बस स्टेंड 1
तिलक नगर 13
सिटी डिस्पेंसरी संख्या एक 1
सिटी डिस्पेंसरी संख्या दो 22
Join Whatsapp 26