बीकानेर : अवैध रूप से चलाया प्राईवेट स्कूल, आरोपी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर : अवैध रूप से चलाया प्राईवेट स्कूल, आरोपी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़,श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में स्थित मणकरासर में अवैध रूप से 12 वीं तक संचालित स्वामी विवेकानंद आदर्श शिक्षण संस्थान के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 50 हजार जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए व तहसील प्रशासन को स्कूल पूर्णतया बंद करवाने के निर्देश दिए है। इसके बाद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा श्रीडूंगरगढ़ धर्मपाल सिंह पुत्र रामपाल जाट ने सेरूणा थाने में आरोपी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी हरीश सउ पुत्र दुलाराम सउ निवासी लाछडसर जिला चुरू के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 भादस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी गुलाबनबी कर रहे है।

 

विद्यालय संचालक हरीश निवासी लाछड़सर व कार्यवाहक व्यवस्थाक और प्रधानाचार्य मालाराम पूनिया निवासी कितासर के खिलाफ विभाग को शिकायत प्राप्त हुई कि दोनों अवैध रूप से निजी विद्यालय चला रहे है। विभाग ने कार्यवाही करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया। जांच में विभाग ने पाया कि विद्यालय के पास मान्यता है ही नहीं और ना ही विद्यालय की बसों के नम्बर विभाग को प्राप्त हुए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |