बीकानेर: अवैध शराब जब्त, युवक गिरफ्तार

बीकानेर: अवैध शराब जब्त, युवक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सेरूणा पुलिस ने अवैध शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब जप्त कर 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार गश्त महेन्द्रसिंह हैडकानि 131 मय जाब्ता को जरिये मुखबीर इतला मिली कि नायकों का मोहल्ला लिखमीसर उतरादा में एक व्यक्ति शराब बेच रहा है । इसके बाद घटना स्थल पहुंचे तो एक शख्स हाथ मे एक प्लास्टिक का कटटा लिये हुए खड़ा दिखाई दिया जिस पर चैक किया गया तो कटटे मे 50 पव्वे देशी सादा मदिरा शराब मिली जिसका अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा था। इस प्रकार शख्स का इतनी मात्रा मे शराब रखना जुर्म धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 मे दण्डनीय हा ेने पर मना ेज कुमार पुत्र रामलाल जाति नायक उम्र 25 साल निवासी लिखमीसर उतरादा पुलिस थाना सेरूणा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया व कब्जे से 50 पव्वे देशी सादा मदिरा शराब बरामद की जाकर अभियोग दर्ज किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |