
बीकानेर / मंदिर की जमीन पर पेड़ो की अवैध कटाई, प्रशासन ने किया पाबंद किया






खुलासा न्यूज़ , महाजन। सरकार जहां पेड़ बचाने व लगाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है । वहीं महाजन क्षेत्र में पेड़ काटे जाने के मामले सामने आ रहे है। कस्बे में ऐतिहासिक शालिग्राम मंदिर की जमीन पर पेड़ो की अवैध कटाई करने का मामला सामने आया है। अवैध पेड़ो की कटाई करने से ग्रामीणों में रोष है। सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंच मौका देखा। मिली जानकारी के अनुसार महाजन कस्बे में स्थित शालिग्राम मंदिर की वर्षो पुरानी जमीन पर पेड़ों की अवैध रूप से कटाई हो रही थी। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार व हल्का पटवारी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने पेड़ नही काटने के लिए लोगो को पाबंद किया। ग्रामीण राजकुमार बोहरा ने बताया की लोगो ने मंदिर की जमीम पर अवैध कब्जा कर पेडो को काट रहे है। जिसमे 4 शीशम व एक नीलगिरी के पेड़ को बिना सूचना के अवैध रूप से काट दिया। मौके पर प्रशासन ने पेड़ काटने वालों को पाबंद कर कटे हुए पेडो को यथा स्थिति में ही रहने देने के लिए हिदायत दी। ग्रामीणों ने बताया कि लोगो ने नहर विभाग के कच्चे खाले को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। ग्रामीणों ने अवैध रूप से पेड़ काटने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब है कि महाजन कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में अवैध पेड़ कटाई का काम अंधाधुंध चल रहा है। एक तरफ सरकार पेड़ लगाने पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वहीं क्षेत्र में अवैध रूप से सेकंडों पेडो की कटाई प्रतिदिन हो रही है। सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचता भी है। लेकिन लिखित सूचना के आभाव में कार्यवाही नही हो रही ।


