बीकानेर आईजी के आदेश का दिखा असर, व्यापारी की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग आरोपी गिरफ़्तार

बीकानेर आईजी के आदेश का दिखा असर, व्यापारी की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग आरोपी गिरफ़्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर आईजी के आदेश का
असर दिखा। हनुमानगढ़ में पिस्तौल से एक व्यापारी की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग के मामले में आरोपी को गिरफ़्तार किया है । हनुमानगढ़ पुलिस ने 12 घंटे में किया आरोपियों को ट्रेस किया है । एक आरोपी को दस्तयाब किया तो साथ ही दो अन्य की पहचान हुई । हनुमानगढ़ एसपी अजय सिंह राठौड़ के निर्देशन में खुलासा किया है ।

 

डीएसपी रमेश माचरा ने बताया कि हनुमानगढ़ की धान मंडी में सुबह करीब 8.55 बजे बिना नंबर की बाइक पर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी इंद्र हिसारिया की दुकान पर फायरिंग की। दुकान को सफाईकर्मी ने जैसे ही खोला, उसी समय बदमाशों ने 6 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे दुकान के शीशे टूट गए। हालांकि सुबह के समय दुकान तथा मंडी में लोग कम थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |