बीकानेर आई॰जी॰ का संदेश , हर चार मिनट में किसी अपने को हम खोते है, ऐसे में ओवर स्पीड वाहन चलाने से बचे - Khulasa Online बीकानेर आई॰जी॰ का संदेश , हर चार मिनट में किसी अपने को हम खोते है, ऐसे में ओवर स्पीड वाहन चलाने से बचे - Khulasa Online

बीकानेर आई॰जी॰ का संदेश , हर चार मिनट में किसी अपने को हम खोते है, ऐसे में ओवर स्पीड वाहन चलाने से बचे

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शहर में बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए लॉयन्स क्लब की ओर से हेलमेट वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आईजी ओमप्रकाश मौजूद रहे। आईजी ने उपस्थितजनों को यातायात नियमों की पालना करने की सलाह देते हुए गुलाब का फूल देकर वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग की अपील की। उन्होनें कहा कि ओवर स्पीड हादसे का कारण बनती है। हर चार मिनट में किसी अपने को हम खोते है। ऐसे में ओवर स्पीड वाहन चलाने से बचे। खासकर युवा इस सीख को अपने जीवन में उतारे। आईजी ने कहा कि इसे बिना बोझ समझे पहनने की आदत डाले और स्वयं की सुरक्षा करें। अध्यक्ष मनीष सोनी ने बताया कि लायंस क्लब बीक ानेर की एजेन्सी एनएचएआई के साथ पुलिस प्रशासन भी सामाजिक संस्थाओं के साथ जुडकर काम कर रहा है। इसी कड़ी मेेंं सौ जनों को हेलमेट वितरित किये गये। सोनी ने कहा कि लॉयन्स क्लब समय समय पर सामाजिक सरोकारों के कार्यों को क रता आ रहा है। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार,क्लब सचिव डॉ हरमीत सिंह,जॉन चेयरपर्सन लॉयन अशोक बंसल,बाबूलाला सांखला,राजेश मिढ्ढा,पवन चांडक,आशीष राठी,मनीष गंगल व पदम शर्मा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26