बीकानेर: इस तारीख से पूरी तरह रहेगी नहरबंदी, पानी बचाएं क्याेंकि, सवा लाख घरों में एक दिन छोड़कर होगी सप्लाई

बीकानेर: इस तारीख से पूरी तरह रहेगी नहरबंदी, पानी बचाएं क्याेंकि, सवा लाख घरों में एक दिन छोड़कर होगी सप्लाई

बीकानेर। शहर के करीब एक लाख 30 हजार घराें में से राेज सिर्फ 65 हजार घराें काे 29 अप्रैल से पानी मिलेगा। करीब इतने ही मकान बिना पानी के रहेंगे क्योंकि 26 अप्रैल से पूरी तरह नहरबंदी शुरू हाेगी। इसलिए 29 से एक दिन छाेड़कर जलापूर्ति करने का शिड्यूल तैयार किया जा रहा है। दरअसल अभी आंशिक नहरबंदी चल रही है। इसमें रोज खर्च होने वाला पानी नहर से मिल रहा है। 26 अप्रैल से पूरी तरह नहरबंदी हाेगी। इसमें नहर से भी जलाशयाें काे पानी मिलना बंद हाे जाएगा। उसके बाद लगातार करीब 35 दिन जलाशयाें में जमा पानी से ही प्यास बुझानी हाेगी क्याेंकि 30 दिन नहरबंदी रहेगी और 25 मई काे हरिके बैराज से पानी छूटने के बाद एक सप्ताह पानी काे यहां पहुंचने में लगेगा।

इसलिए करीब 35 से 37 दिन की पूर्ण नहरबंदी रहने के आसार हैं। चूंकि बीकानेर में जलाशय में पानी 17 से 19 दिन के लिए ही है। ऐसे में लगातार 19 दिन के पानी से 37 दिन तक प्यास बुझाने के लिए एक दिन छाेड़कर जलापूर्ति करना मजबूरी हाे गई। इसलिए 29 से पानी की कटाैती का शेड्यूल जारी हाेगा। कटौती का शेड्यूल शोभासर और बीछवाल जलाशय के आधे-आधे एरिया में हाेगी। यानी एक दिन बीछवाल जलाशय से जुड़े करीब 60 हजार मकानाें में से 30 हजार घराें में सप्लाई हाेगी और उसी दिन शोभासर जलाशय के आधे इलाके में सप्लाई हाेगी। अगले दिन इन घराें काे छाेड़ दूसरे वंचित घराें में जलापूर्ति की जाएगी। हालांकि पहले ये कटाैती 26 अप्रैल से ही प्लान थी लेकिन अब 29 से हाेगी।

पूर्व विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा रहेगी पेयजल किल्लत29 तक आएगा फ्लाे का पानीनहरबंदी भले ही 26 से शुरू हाे जाएगी लेकिन हरिके बैराज से छूटा पानी पंजाब से बंद हाेने के तीन से चार दिन तक मिलता रहेगा क्याेंकि जाे पानी रास्ते में है उसे अगर ना राेका जाए ताे बीछवाल 30 तक पानी आता रहेगा। फिलहाल बीछवाल का जलस्तर साढ़े छह मीटर के आसपास है। पाैने सात मीटर तक भरने की कवायद है। कई दिनाें से राेज 100 क्यूसेक पानी मिल रहा है। शेड्यूल तैयार हो रहा है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |