बीकानेर : आईजी ने फोन पर थानाधिकारी को लगाई फटकार, पढ़ें पूरी ख़बर

बीकानेर : आईजी ने फोन पर थानाधिकारी को लगाई फटकार, पढ़ें पूरी ख़बर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। घटना के 10 माह बीत जाने के बाद भी चालान पेश नहीं करने के मामले में बीकानेर रेंज आईजी जोस मोहन ने शुक्रवार को फोन पर थानाधिकारी को फटकार लगाई। आईजी ने कहा कि 10 माह हो गए अब तक क्या कार्यवाही की ? थानाधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि साहब मुझे तो यहां आए हुए एक डेढ़ माह हुआ है, एक सप्ताह का वक्त दीजिए चालान पेश कर दूंगा।

दरअसल मामला यह है कि कोलायत थाना क्षेत्र में 10 माह पहले सड़क हादसे में नवलाराम पुत्र रामूराम व कालुराम पुत्र बेगाराम की मौत हो गई। मृतक के परिवारजनों ने 7 जनवरी 2019 को कोलायत थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस मामले की जांच पुलिस थाना कोलायत द्वारा की जा रही है। मृतक के परिवारजन लगातार थाने में जाकर चालान पेश करने का आग्रह करते रहे फिर भी चालान पेश नहीं किया गया। ऐसे में परिवारजन पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर गुहार लगाई, यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मृतक के परिवारजन ख्यालीराम पुत्र डूंगरराम जाट आईजी जोस मोहन के समक्ष पेश हुए और अपनी पीड़ा सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई।

जिस पर आईजी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आईजी जोस मोहन ने मौके पर थानाधिकारी विकास बिश्नोई को फोन पर फटकार लगाते हुए शीघ्र चालान पेश करने की हिदायत दी। आईजी को ज्ञापन देने वालों में चेतनराम गोदारा, नारायणराम बैरड़, रामधन सियाग सहित कई ग्रामीण शमिल हुए।

इस सप्ताह चालान पेश कर देंगे : थानाधिकारी
चालान पेश करने को लेकर आईजी साहब का फोन आया था। इस सप्ताह एक्सीडेंट केस का चालान पेश कर दिया जाएगा।
– विकास बिश्नोई, थानाधिकारी, कोलायत

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |