
बीकानेर आईजी ने जारी किए आदेश, सब इंस्पेक्टर को आवंटित किए जिले , देखें पूरी लिस्ट






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के नए आईजी जोश मोहन ने मंगलवार को आदेश जारी कर सब इंस्पेक्टर को जिले आवंटित कर दिए है। सभ्ंााग के 22 उप निरीक्षक श्रेणी के पुलिसकर्मियों को उनके नये पद स्थापन जिले आवंटित कर दिए गए हैं।बता दें कि ये आदेश एएसआई से पदोन्नत होकर एसआई बने पुलिसकर्मियों के लिए जारी हुए हैं। इनमेें जीयाराम, शिवशंकर, मोहम्मद अब्दुल सत्तार, लालचंद व सरदार सिंह को बीकानेर से संभाग अन्य जिलों में भेजा गया है। वहीं भंवरसिंह, बजरंगलाल, भूराराम, मोहरसिंह मीणा व सीताराम को बीकानेर एसआई लगाया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |