Gold Silver

बीकानेर आई॰जी ने लगाई लताड़, सीओ सिटी और सीओ सदर सहित सात RPS को नोटिस

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर संभाग में चोरी, लूट की घटनाओं का ग्राफ़ लगातार बढ़ता जा रहा है । लापरवाही बरतने वाले ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है, जिनके सर्किल व थाना एरिया में ऐसी घटनाएं ज्यादा हो रही है। बीकानेर संभाग के पुलिस अधीक्षकों के साथ क्राइम मीटिंग करते हुए आईजी ओमप्रकाश ने सात आरपीएस अधिकारियों सहित करीब एक दर्जन अधिकारियों को नोटिस थमा दिए हैं।पुलिस ने बताया कि चोरी, नकबजनी, दुष्कर्म, छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामलों में बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई गई। तय संख्या से अधिक अपराध होने पर बीकानेर के सीओ सिटी दीपचंद, सीओ सदर पवन भदौरिया, नोखा सीओ भवानी सिंह इंदा के अलावा हनुमानगढ़ के संगरिया सीओ, श्रीगंगानगर के सीओ सिटी, पुलिस उप अधीक्षक, एस.आई.यू.सी.ए.डब्लयू को चोरी, नकबजनी, बलात्कार, पोक्सो एक्ट, एससी / एसटी व बकाया मामलों का निपटारा समय पर नहीं करने और कमजोर सुपरविजन से नाराज होकर आईजी ने कारण बताओ नोटिस (शो – काज) जारी किया गया है।इसके अलावा रेंज के कई थानेदारों को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है। रेंज के बीकानेर के श्रीकोलायत, गजनेर, लूणकरनसर व जिला श्रीगंगानगर में पुलिस थाना कोतवाली, सूरतगढ़ शहर, पुलिस थाना महिला व चूनावढ में केस समय पर नहीं निपटाने पर थानाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। हालांकि कुछ थानों में पुराने थानेदारों का तबादला हो चुका है।आईजी बीकानेर रेंज ने बढ़ते अपराधों पर नाराजगी जताते हुए बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के एसपी के साथ चर्चा की। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एचसीएमयू रेंज बीकानेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी जोन रेंज बीकानेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (आईबी) रेंज बीकानेर, पुलिस उप अधीक्षक, साईबर क्राईम यूनिट रेंज बीकानेर भी सम्मिलित हुए। बैठक में रेंज के अधीनस्थ जिलों की कानून-व्यवस्था एवं अपराधों की समीक्षा की गई ।

Join Whatsapp 26