[t4b-ticker]

बीकानेर : सामाजिक सरोकार निभाता इफको, कड़ाके की ठंड में मजदूरों को बांटे 50 गर्म कंबल

बीकानेर : सामाजिक सरोकार निभाता इफको, कड़ाके की ठंड में मजदूरों को बांटे 50 गर्म कंबल

बीकानेर।इफको की सामाजिक सरोकार योजना के अंतर्गत रैक प्वाइंट लालगढ़ बीकानेर पर कार्यरत मजदूरों को सर्दी से बचाव हेतु 50 गर्म कंबल निःशुल्क वितरित किए गए।कार्यक्रम में कृपा राम चौधरी, सदस्य इफको साधारण सभा, इफको नई दिल्ली एवं मनी राम जाखड़, क्षेत्र प्रबंधक इफको बीकानेर ने श्रमिकों को कंबल वितरित कर सर्द मौसम में राहत प्रदान की।इस अवसर पर उपस्थित मजदूरों ने इफको की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड में यह सहायता उनके लिए बड़ी राहत है।कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने कहा कि इफको केवल किसानों की उन्नति तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर जरूरतमंद वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में भी इफको द्वारा इसी प्रकार की सामाजिक सेवा गतिविधियां निरंतर जारी रहेंगी।

Join Whatsapp