Gold Silver

बीकानेर: अगर आपके बच्चे घर के बाहर खेल रहे है तो हो जाए सावधान, दो बच्चों को तीन युवक वेन बैठाकर ले गये

बीकानेर: अगर आपके बच्चे घर के बाहर खेल रहे है तो हो जाए सावधान, दो बच्चों को तीन युवक वेन बैठाकर ले गये
बीकालेर। घर के बाहर खेल रहे बच्चों को जबरन उठाकर ले जाने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी जस्सूसर गेट, मेघवालों का मोहल्ला, छोटी जस्सोलाई निवासी गणपतराम मेघवाल ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी का आरोप है कि 14 जुलाई को सुबह करीब 10-11 बजे उसका पुत्र और पड़ौसी का पुत्र गली में खेल रहे थे, शाम तकवापिस नहीं आने पर परिवाजनों ने तलाश शुरू की, तो दोनों बालक नाल में अपने रिश्तेदार के घर में मिले। पूछताछ करने पर बच्चोंने बताया कि तीन आदमी उनको एक वेन बिठाकर नाल ले गए और वहां छोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात वेन चालक के खिलाफमामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26