
बीकानेर/ मांगे पूरी नहीं की तो जबरन गर्भपात कराया फिर किया अप्राकृति मैथून, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दहेज की मांग पूरी नहीं की तो दहेज लोभियों ने विवाहिता का जबरन गर्भपता करवा दिया और उसके साथ अप्राकृतिक मैथून किया। इस आशय का आरोप लगाते हुए पीडि़ताने महिला पुलिस थाने में प्रार्थिया ने वरूण साहिनी,अरूण साहिनी,रिटा साहिनी निवासी देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया ने बताया कि आरोपी उसे दहेज की मांग को लेकर तंग करते थे ओर दहेज की मांग करते थे। जिसके बाद भी जब परिवादिया आरोपियों को मांग को पूरा नहीं कर पायी तो आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति ने उसका गर्भपात करवा दिया और अप्राकृति मैथून किया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


