
बीकानेर: अगर किसी का दवाइयों से भरा बैग गुम गया है तो करे संपर्क





बीकानेर।कहते है इस कलयुग मे भी ईमानदारी जिंदा है ऐसा शानिवार को सिगियो के चौक मे रहने.वाले मांगीलाल भादाणी पुत्र भैरूरतन भादाणी को रानी बाजार सड़क पर एक थैला दिखाई दिया उन्होंने थैला उठाकर देखा तो उसमे किसी मरीज की दवाई भरी हुई थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना खुलासा न्यूज़ को दी है। अगर किसी की ये.दवाई हो तो वो इन.नंबरो पर संपर्क कर अपनी दवाई प्राप्त कर लेवे।
9571577391 से.लेवे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |