
बीकानेर : एक पत्नी से नहीं भरा जी तो करली दूसरी शादी, पीडि़ता पहुंची नयाशहर थाने





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पहली पत्नी से तलाह हुआ नहीं और पतिने दूसरी शादी रचा ली। यह मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का है। जहां सर्वोदय बस्ती की रहने वाली विवाहिता ने अपने पति, सास व ननद और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
सर्वोदय बस्ती में रहने वाली सहनाज बानो के अनुसार उसकी शादी अजमेर स्थित व्यापारियों के मोहल्ले में रहने वाले फरदीन उर्फ मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद अकरम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज कम लाने के खातिर उसे प्रताडि़त करने लगे। इस पर पंचायत हुई तो एकबार मान गए।
रिपोर्ट में बताया कि पंचायत के कुछ दिन बाद उसके पति व ससुर ने पांच लाख रुपए लाने को कहा, तब उसके पीहर पक्ष वालों ने एक लाख नकद रुपए भी दिए। इन रूपयों से भी उनका मन नहीं भरा।
पिछले दिनों वह अजमेर से बीकानेर अपने ससुराल पक्ष आई थी, पीछे से उसके पति ने दूसरी शादी नाजरा के साथ कर ली। पुलिस ने परिवादिया के आरोपों के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 494, 382, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


