
बीकानेर : हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक कैम्प 14 से






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रिद्धि हुंडई द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर 2020 से अपने ग्राहक के लिये एक बेहतरीन कैम्प आयोजित किया जा रहा है, जिसका नाम है हुंडई स्मार्ट केअर क्लिनिक कैम्प जो 23 दिसम्बर तक रहेगा। रिद्धि हुंडई के Director रजत गुप्ता ने बताया कि इस कैम्प में सभी ग्राहकों को अपनी गाड़ियों पर सर्विस के दौरान बेहतर डिस्काउंट दिया जायेगा। फ़्री टॉप वाश, मेकैनिकल पार्ट्स व लेबर पर 20 प्रतिशत कि छूट, सभी वेल्यु एडेड सर्विस पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा कंप्लीमेंट्री 50 पॉइन्ट चेक या नई कार की खरीद पर 70 हजार की छूट भी पा सकेंगे। साथ ही 200 लक्की ग्राहकों को अपने कार की 1 साल वारंटी को बढ़ाया जायेगा और 1000 लक्की कस्टमर को 2000 RS की लागत के ऐमज़ॉन के वाउचर या फ्यूल कार्ड दिया जाएगा। ये ऑफर दिनांक 14 दिसंबर से 23 दिसंबर तक रहेगा।


