
बीकानेर/ पति कोचिंग में पढ़ने गया, पत्नी नकदी गहने लेकर गायब, केस दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ । प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे युवाओं के साथ कोचिंग में तैयारी से लेकर समय पर परीक्षा नहीं होने, रिजल्ट नहीं आने, पोस्टिंग नहीं मिलने सहित ना जाने कितनी समस्याएं आती है लेकिन क्षेत्र के गांव सुरजनसर में एक परीक्षार्थी के साथ तो बड़ी समस्या खड़ी हो गई जब वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग गया हुआ था एवं पीछे से उसकी पत्नी नकदी, गहने लेकर गायब हो गई। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव सुरजनसर का निवासी नोपाराम मेघवाल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सुरतगढ़ गया हुआ था एवं पिछे से उसके घर पर पत्नी व बच्चे थे। गत 7 सितम्बर को बच्चे सो गए तो उसकी 32 वर्षीया पत्नी पुष्पादेवी रात को सोने, चांदी के गहने एवं 50 हजार रुपए नकद अपने साथ लेकर कहीं चली गई। 8 सितम्बर को सुबह उसकी बेटी ने उसे फोन कर बताया कि मम्मी घर से कहीं चली गई। इस पर वह सुरतगढ़ से गांव आया एवं श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है


