[t4b-ticker]

बीकानेर : पति सास व जेठ को 2-2 वर्ष की सजा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के रायससिंहनगर से बड़ी खबर सामने आई है। दहेज प्रताडऩा के मामले में एसीजीएम कोर्ट ने सजा सुनाई है। पति सास व जेठ को दो-दो साल की सजा सुनाई है। प्रत्येक आरोप को 8 हजार 500 रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया है। सीाी आरोपी गांव 38 एनपी के निवासी है।
एसीजेएम कालूराम सर्वा की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। सहायक अभियोजन अधिकारी रणजीत कौर ने यह जानकारी है।

Join Whatsapp