
बीकानेर : पति ने पत्नी के सिर पर भारी हथियार से किया वार, पत्नी हुई चोटिल, पति के खिलाफ मामला दर्ज





बीकानेर : पति ने पत्नी के सिर पर भारी हथियार से किया वार, पत्नी हुई चोटिल, पति के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी पुलिस थाना में स्कूल के लिए जा रही एक महिला पर उसके पति ने भारी हथियार से सिर पर वार कर दिया। जिससे महिला चोटिल हो गई। इस सम्बंध में महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 6 अक्टूबर की सुबह वह तैयार होकर स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसका पति आ गया और उसके सिर पर भारी हथियार से वार किया। जिससे उसके सिर पर चोट लग गयी। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी पति ने दोबारा मारने के लिए प्रयास किया तो उसने पति को धक्का दिया और बाहर भागते हुए शोर मचाया तब आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

