बीकानेर- पति-पत्नी ने युवती को दो बार बेचा, यूपी के अलग-अलग शहरों में होता रहा बलात्कार

बीकानेर- पति-पत्नी ने युवती को दो बार बेचा, यूपी के अलग-अलग शहरों में होता रहा बलात्कार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। राजस्थान की लड़की को यूपी में बेचने और गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीडिता ने हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में पीडि़ता ने पीलीबंगा में पड़ोस में ही रहने वाली उर्मिला उर्फ रचना और उसके पति मनोज कुमार पर उत्तर प्रदेश में बेचने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने बताया कि दोनों उसे एक महीने पहले अच्छे घर में शादी करवाने का बहाना बनाकर यूपी ले गए थे। उन्होंने पीडि़ता को बबलू नाम के युवक को बेच दिया। कितने में बेचा यह मालूम नहीं है। बबलू ने पीडि़ता को कई दिनों तक किसी अज्ञात स्थान पर रखा, जहां लगातार दुष्कर्म किया गया। पीडिता ने बताया कि मैं उनके चंगुल से भागने की फिराक में रहती थी लेकिन वो सभी मेरी उपर नजर रखते थे। मैंने उनके सामने हाथ जोड़ी, दया की भीख मांगी फिर भी नहीं जाने दिया। इसके बाद उर्मिला और मनोज ने पीडि़ता को कमल नाम के युवक के हवाले कर दिया। कमल रिश्ते में उर्मिला का भाई है। कमल ने भी कई बार दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट भी की गई। गुमशुदगी दर्ज करवाई, पड़ोसी पति-पत्नी पर गहराता गया शक पुलिस की मानें तो 15 मार्च को युवती घर से लापता हो गई थी। देर रात तक जब वह लौटी नहीं तो घर वालों की चिंता बढ़ी। पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी उर्मिला और मनोज भी उसी दिन से लापता थे। 16 मार्च को परिवार वालों ने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पड़ोसी पति-पत्नी पर शक गहराता जा रहा था। पुलिस ने उर्मिला के फोन का कॉल डिटेल खंगाला तो लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिला। परिवार वाले पुलिस के साथ वहां पहुंचे तो युवती मिली और पूरे घटना का खुलासा हुआ। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है। रावतसर के सर्किल ऑफिसर रणवीर मीणा पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, महिला से भी पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |