
बीकानेर : कोर्ट परिसर में पति-पत्नी आपस में भिड़े, रिश्तेदारों ने गाड़ी पर निकाला गुस्सा, पढि़ए पूरा मामला






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूनकणसर में स्थित कोर्ट परिसर में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इस दरम्यान पत्नी के साथ आए परिजनों ने किराए की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। इस संबंध में गाड़ी ड्राईवर ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना लूनकरणसर थाना क्षेत्र में स्थित एसीजेएम कोर्ट परिसर में आज यानी गुरुवार दुपहर की बताई जा रही है।
परिवादी सुशील कुमार पुत्र सरेन्द्र कुमार बिश्नोई ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह गाड़ी किराये पर लेकर पवन कुमार को लेकर कोर्ट में पेशी पर आया हुआ थ। पवन कुमार का अपनी पत्नी के साथ दहेज प्रताडऩा का मुकदमा चल रहा था। इसी प्रकरण को लेकर पवन कुमार की पत्नी सुमित्रा व अन्य आरोपीगण आए हुए थे। जिन्होंने उसकी गाड़ी तोड़ दी व पवन कुमार के साथ मारपीट की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सुमित्रा, पवन कुमार, राजूदास, रामचन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच उपनिरीक्षक भूराराम कर रहे है।


