
बीकानेर से खबर- पति-पत्नी आए कोरोना पॉजिटिव,संक्रमित कैसे हुए ? खबर पढ़कर उड़ जाएंगे होश






खुलासा न्यूज़, नापासर। सींथल में गुरुवार दोपहर को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव निकले पति पत्नी तीन महीने पहले कोलकाता से वाया दिल्ली होकर आये थे,दस दिनों पूर्व पीबीएम अस्पताल किसी परिचित से मिलने गए थे,इनमे कोरोना के कोई लक्षण नजर नही आ रहे,महिला का पीहर नापासर में झंवरो के मोहल्ले में है,गौरतलव है कि इनको कोलकाता से आये तीन महीने हो गए फिर भी इनमे कोरोना पॉजिटिव आना चिंता का विषय है,इन्हें संक्रमण कहाँ से हुआ यह पहेली बन गया है,हालांकि दस दिन पहले ये पीबीएम अस्पताल भी जाकर आये है,बुधवार को 272 जनो के सेम्पलिंग की गई थी,जिनमे से ये दो पोजिटिव आये है,गुरुवार को दोनों को नापासर की 108 से बीकानेर के लिए रवाना कर दिया गया है बाकी घर क्व सदस्यों व समपर्क वाले 50 जनो की सेम्पलिंग नापासर सीएचसी के जयपाल ढाका,राम नागर,जसवंत दैया द्वारा की गई है,सीएचसी प्रभारी डॉ प्रकाश दैया ने सेम्पलिंग के लिए व्यवस्थायें सम्भाली।


