
बीकानेर / रेलवे की अनदेखी से ना केवल दो गांवों के सैकड़ो ग्रामीण परेशान






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । रेलवे की अनदेखी से ना केवल दो गांवों के सैकड़ो ग्रामीण परेशान है वरन रेलवे को भी करोड़ो की चपत लग सकती है।
श्रीडूंगरगढ़ के गांव
बिग्गा से अभयसिंहपुरा के कच्चे मार्ग (कचारिया फाटक) पर बने रेलवे अंडरब्रिज में पिछले करीब दो माह से लगातार पानी भरा है। ग्रामीणों ने बताया कि ब्रिज की दीवारों में ऊपर तक सीलन आ रही है। रेलवे कर्मचारियों को कई बार मौका मुआयना भी करवाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि
विभाग गंभीर नहीं है और इससे रेलवे को भी करोड़ो की चपत लग सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि ये बिग्गा गांव क़े किसानो के खेतों के मार्ग है और इससे आवागमन दुष्कर है। किसानों के ऊंट गाड़े वह गाड़ियां भी नहीं निकल पाती है क्योंकि पानी पिछले दो माह से खतरे के निशान से ऊपर है जिससे किसान पटरियों के ऊपर से आने जाने का मार्ग प्रयोग कर रहें है जो खतरे से भरा है।


