
बीकानेर/ मानवता हुई शर्मसार,लावारिस हालात में मिला भ्रूण






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर में चूनावढ़ थाना के हिरणावाली में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
लावरिस हालत में भ्रूण मिला है। यह भू्रण श्रीगंगानगर के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में मिला है। जहां पर हिरणावाली में सरकारी सोसायटी समिति की दीवार के पास भ्रूण मिला है। यह भ्रूण करीब 4 माह का है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भ्रूण को अपने कब्जे मेंं ले लिया और पोस्टमार्टम करवाकर दफना दिया है।


