बीकानेर : मानवता शर्मसार, नहर में मिला 7 माह का भ्रूण, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर : मानवता शर्मसार, नहर में मिला 7 माह का भ्रूण, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कन्या भू्रण हत्या के मामले का ग्राफ कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां नहर में 7 माह का कन्या भू्रण मिला है। एसएचओ सुरेन्द्र बारुपाल ने बताया कि 1जीएम माइनर में नहर में बहता हुआ भू्रण दिखा। जिसके बाद सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भू्रण को कब्जे में लिया। भू्रण का पोस्टमार्टम करवाया लिया गया है, वहीं रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। भू्रण कहीं और से बहकर आया है या छत्तरगढ़ क्षेत्र का ही है, इसकी जांच चल रही है। साथ ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर खाजूवाला सीओ देवानंद ने भी जानकारी ली है।

Join Whatsapp 26