बीकानेर : कलेक्ट्रेट में जमकर बवाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर भांजी लाठियां, सामने से पथराव

बीकानेर : कलेक्ट्रेट में जमकर बवाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर भांजी लाठियां, सामने से पथराव

बीकानेर : कलेक्ट्रेट में जमकर बवाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर भांजी लाठियां, सामने से पथराव

बीकानेर। बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आयी है। कलेक्ट्रेट में आज घेराव किया गया। जो कि दोपहर 12 बजे से देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल प्रशासनकि अधिकारियों से वार्ता करने भी पहुंचा लेकिन वार्ता विफल होने के बाद अचानक कलेक्टे्रट पर हंगामा हो गया।
दरअसल, आयुष्मान हॉस्पिटल के खिलाफ कांग्रेस नेता रामनिवास कूकना के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को स्थिति बेकाबू हो गई। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया, जिसके बाद रामनिवास कूकना, पूर्व मंत्री गोविंद राम सहित प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन से वार्ता के लिए पहुंचा, जहां वार्ता विफल होने के बाद प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। इस दौरान उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बता दे कि आयुष्मान हार्ट हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता रामनिवास कूकना के नेतृत्व में अस्पताल को बन्द करने और डॉक्टर बीएल स्वामी की लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 28 दिनों से धारना चल रहा था वही आज धरनार्थियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी वही वार्ता विफल होने का बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गए जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |