Gold Silver

बीकानेर – शटर बंद में कैसे बेचते है शराब, कलक्टर मेहता ने रंगेहाथ सेल्समेन को पकड़ा, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता और एसपी प्रीति चन्द्रा के सिटी राउण्ड के दौरान गंगाशहर रोड पर श्री करणी वाइंस का मुख्य गेट बंद था, लेकिन पीछे के दरवाजे की ओर कुछ लोग ख?े पाए गए। यहीं नालीनुमा छेद में हाथ डालने पर कुछ छोटी बोतलें भी बरामद हुई। जिला कलक्टर के निर्देश पर मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के दल ने दुकान के अंदर छिपकर बैठे व्यक्तियों को निकालते हुए दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। इसी प्रकार बेवजह स?क पर घूमते हुए दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई।
बता दें कि खुलासा न्यूज लगातार ‘मुख्य शटर बंद फिर भी बेची जा रही है शराब’ खबरें प्रकाशित की। इस खबरों पर कलक्टर नमित मेहता ने संज्ञान लेते हुए आज हकीकत जानकर कार्यवाही की।
अगर आपके भी क्षेत्र में कोविड एडवाइजरी का उल्लंघन कर शराब बेच रहे है तो हमें बताइए और वीडियो बनाकर इस व्हाट्सएप नंबर +91 76659 80000 पर तुरंत भेज दीजिए।

Join Whatsapp 26