
बीकानेर से ख़बर- होटल विजयवर्गीय ढाणी ने किया शर्मसार, सनसनीखेज मामला आया सामने





– दावे हुए फेल, लोगों के विश्वास को तोड़ा, दुल्हन के चोरी हो गए आभूषण
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में प्रतिष्ठित होटल का दावा करने वाली विजयवर्गीय ढाणी ने शर्मसार करते हुए लोगों का विश्वास तोड़ा है। यहां आने वाले लोगों के सामान गायब होने की शिकायत तो आमतौर पर सामने आती रही है लेकिन अब एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित होटल विजयवर्गीय के सिक्योरिटी के तमाम दावे फेल साबित हो गए है। यहां से अज्ञात चोरों ने दूल्हन के आभूषण चोरी करके ले गए। इस संबंध में परिवादी ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। व्यास कॉलोनी निवासी सोहनलाल पुत्र श्यामसुंदर सोनी का आरोप है शादी के लिए बाइपास पर स्थित होटल विजयवर्गीय होटल को बुक कराया था। जिसके रूम में सोने की दो कंगन व दस हजार रुपए नकदी कोई चुराकर ले गया तथा डिब्बा वहीं पर फेंककर चला गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


