[t4b-ticker]

बीकानेर/ होटल पर छापा मारा, शराब जब्त, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, लूणकरणसर। संवाददाता लोकेश कुमार । लुणकनसर पुलिस ने लुणकनसर राजमार्ग के होटल में छापा मारकर अवैध शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया। युवक विकास कुमार जंभ जोधपुर निवासी पर मामला दर्ज किया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शाम 4.50 पर श्याम होटल के पास प्लास्टिक थैले में तलाशी लेने पर 47 पव्वे मिले । पुलिस ने विकास कुमार के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Join Whatsapp