
बीकानेर- होटल व्यवसायी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज







बीकानेर. प्लॉट दिखाने के नाम पर कार में बिठाकर थम्सअप के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर बीच रास्तें में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में बीछवाल थाने में पीडि़ता ने होटल व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं। आरोपी का जयपुर रोड़ पर होटल रेस्टोरेंट हैं। प्रार्थिया ने बताया कि वह और उसकी मॉ ने कुछ पैसे बचत करके इकठ्ठा किए थें जिससे वह एक प्लॉट लेना चाहती थी। इसी के चलते उसका सम्पर्क रेस्टोरेंट में जन्मदिन के दिन होटल व्यवसायी के साथ 10 दिसम्बर 2019 को हुआ। होटल व्यवसायी ने कहा कि रेस्टरोंट मेरा हैं व बीकानेर में कई अलग-अलग कॉलोनियां काटी हुई हैं और प्लॉट को लेकर कुछ बातचीत हुई तो कहा कि जब बुलाए तो आ जाना। जिसके बाद 23 फरवरी 2020 को आरोपी ने उसे प्लॉट दिखाने की बात को लेकर अज्ञात नम्बर से फोन किया ओर साथ में लोन के लिए आईटीआर व कुछ अन्य डाक्यूमेंट साथ लाने का कहा। प्रार्थिया जब अपनी स्कूटी लेकर होटल व्यवसायी के ऑफिस के पास पहुंची तो आरोपी ने उसे अपनी कार में बिठा लिया और बीच रास्तें में थम्सअप जो कि पहले से ही गाड़ी में रखी हुई थी। वह पिला दी जिसके कुछ देर बाद प्रार्थिया को हल्का नशा सा होने लगा गया था। इसी दौरान होटल व्यवसायी ने अपनी कार गंगानगर बाईपास के पास कच्चे रास्ते में ले गया।होटल व्यवसायी ने कच्चे रास्ते में प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती करते हुए उसे पकड़ लिया और इच्छा के विरूद्व गलत कार्य किया। जब प्रार्थिया ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने डराते हुए कहा कि मैने तेरा वीडियो बना लिया हैं अगर किसी को बताया तो वीडियों वायरल कर दुंगा। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

