बीकानेर/ तपती सड़कों ने किया बदहाल, अगले कुछ दिन में वर्षा नहीं तो बड़ा नुकसान

बीकानेर/ तपती सड़कों ने किया बदहाल, अगले कुछ दिन में वर्षा नहीं तो बड़ा नुकसान

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  मंगलवार को सुबह से ही गर्मी का असर बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस था वहीं सुबह साढ़े ग्यारह बजे यह 36.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दोपहर ढाई बजे तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले कुछ दिन में वर्षा नहीं तो बड़ा नुकसान
किसान बताते हैं कि अगले कुछ दिन में वर्षा नहीं हुई तो बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि हमारे खेतों में मूंग की बुवाई हुई है। नहरी इलाका होने से यहां नहर का पानी तो मिल रहा है लेकिन बरसात के पानी से ही पौधों की वृद्धि होती है। अगले कुछ दिन में वर्षा नहीं हुई तो यह फसलों के लिए नुकसान दायक होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |