बीकानेर/ बेहोशी हालत में बहनोई को लेकर पहुंचे अस्पताल, दम तोड़ा, इस पर जताया शक, मुकदमा दर्ज

बीकानेर/ बेहोशी हालत में बहनोई को लेकर पहुंचे अस्पताल, दम तोड़ा, इस पर जताया शक, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। बेहोशी हालत में युवक को नजदीकी हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने व्यक्ति की हालत गंभीर देखते उसे बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया। इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस मामले को लेकर मृतक के परिवारजनों ने लूणकरणसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी मांगीलाल पुत्र लालचंद निवासी रतनादेसर पल्लू जिला हनुमानगढ़। कि उसका जीजा सरदारा राम पुत्र भगवानाराम गांव कंकरालिया पंचायत खोखराणा का है। दिनांक 18 मई 2022 को कंकरालिया मैं शादी मैं आया हुआ था फिर वहां से अपने बहन के घर गया। पेमाराम हमारे घर पर आया और खेत काम करने के लिए मेरे जीजाजी को ले गया। बाद में 12:00 बजे फोन आया कि सरदारा राम को चोट लग गई है उसे बीकानेर रेफर कर दिया है । मैं लूणकरणसर रोजा रोड पहुंचा वहां पर रामप्रताप एंबुलेंस लेकर बीकानेर जा रहा था मैं उसके साथ गया। उस समय मेरा जीजा बेहोश था बीकानेर हॉस्पिटल पहुंचने पर उसकी मृत्यु हो गई इलाज के दौरान। देखने पर पता चला उसके सिर पर कान के पास चोट के निशान थे। उनका शक पेमाराम पर है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |