
बीकानेर : भयावहता मंजर! कोरोना का एक परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, तीन की मौत, हर कोई स्तब्ध





खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग में कोरोना कहर लगातार बरपा रहा है। चूरू के सुजानगढ़ में कोरोना का एक परिवार पर कहर टूटा है। पहले नानी, फिर पिता और अब मां का निधन हुआ है। सुजानगढ़ के गौरव लूणिा पर दुखों का पहाड़ टूटा है। पहले नानी का 8 मई को हुआ निधन , उसके बाद मां सरिता व पिता राकेश की 12 मई को तबीयत बिगड़ गई। दोनों के फेफड़े बुरी तरह से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद 24 घंटे में पहले पिता व मां का निधन हुआ। 24 घण्टे में पुत्र ने मां व पिता को मुखाग्रि दी, इससे भ्भयावहता वाली घटना को सुन हर कोई स्तब्ध है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |