
बीकानेर/ भीषण सडक़ हादसा, एम्बुलेंस सहित तीन गाडिय़ां आपस में भिड़ी






खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही सिखवाल उपवन के पास ही एक एम्बुलेंस सहित एक ट्रेक्टर व एक स्कॉर्पियो आपस मे टकरा गई। तीनों गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ट्रेक्टर भवन निर्माण का सामान लेकर जा रहा था और उसे पीछे से टक्कर मारी स्कॉर्पियो ने और ट्रेक्टर पास से गुजर रही एम्बुलेंस से टकरा गया।


