
बीकानेर : राठौड़ की स्मृति में प्रशिक्षकों व खिलाडिय़ों का सम्मान




बीकानेर। विजयसिंह राठौड़ की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को श्रीबीकानेर महिला मंडल स्कूल के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बीकानेर के विभिन्न खेल संघों के विजेता खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज, बीकानेर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा, सचिव के.के. व्यास, कानसिंह राठौड़ मौजूद रहे तथा गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान हाल ही सेना में बीकानेर की पहली लेफ्टिनेट सुरभि डुमरा का विशेष सम्मान किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में अतिथियों ने खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के सोसायटी के प्रयास को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि इससे खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में अलग अलग 20 खेलों के 70 खिलाड़ियों और कोच का सम्मान किया गया। जिसमें खेलों के कोच गौरीशंकर खत्री, दिनेश कुमार, देवकिशन, इन्द्रजीत, हेमेन्द्रसिंह, अजेस्वीसिंह, हितेन्द्र मारू, निधि शर्मा, प्रभाकर गहलोत, विजयसिंह चौहान, चंचल गहलोत, देवेन्द्रसिंह, प्रवीण पुरोहित, राजेश पुरी, जावेदखान, राजेन्द्र राठौड़, महेश गिरि, वैभव राजस्थानी, रामप्रताप, रोमन धोड़ेला, सवीन लाम्बा, अजयसिंह चौहान, दीपिका यादव, रोहित ओझा, सुबोध मिश्रा, राजू बर्मन, सन्नू नायक, नारायणदास पुरोहित, गोविन्द सिंह चौहान, उत्कर्ष किराडू, कृष्णचन्द पुरोहित, राजेन्द्र व्यास, नवरतन रंगा तथा राहुल खत्री को स्मृति चिह्न तथा मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।




