
बीकानेर : होमगार्ड की छुट्टियां निरस्त, लगाई ड्यूटी, 25 नवम्बर को उपस्थिति के लिए किया पाबंद





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए होमगार्ड जवानों की ड्यूटी सम्बंधित कमाण्डेट गजेन्द्र सिंह द्वारा सूचना दी गयी है कि 25 नवम्बर को सभी होमगार्ड जवान पुलिस लाईन में उपस्थित रहेंगे। प्रथम चरण में जिन जवानों ने छुट्टी के लिए अनुमति मांगी थी उन सब की छुट्टियां निरस्त की जाती है।गजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए इन होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगायी जाएगी। जिसमें बीकानेर के 450 व चुरू के लिए 120 जवानों को लगाया जाएगा साथ ही सभी जवानों को पांबद किया जाता है। 25 नवम्बर को पुलिस लाईन में उपस्थित नहीं होने वाले जवानों पर विभाग की तरफ से अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |