बीकानेर : थाने में एक-दूसरे के हाथ थामे फिर सातों जन्म साथ रहने की खाई कसम

बीकानेर : थाने में एक-दूसरे के हाथ थामे फिर सातों जन्म साथ रहने की खाई कसम

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर ने निरीक्षण दौरान एक दंपति का पुन: घर बसाया। गुरुवार को राजकुमार चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर ने पुलिस थाना महिला जिला बीकानेर का वार्षिक निरीक्षण थानाधिकारी मनोज माचरा पु.नि. की मौजूदगी मे किया,दौराने निरीक्षण ने थाना के क्राईम सम्बंधी रिकार्ड,मालखाना कक्ष,कम्प्यूटर कक्ष,अनुसंधान कक्ष,बैरिक,हवालात,मैस व समस्त थाना व भवन परिसर की साफ-सफाई का अवलोकन किया। अनुसंधान अधिकारीयो की मींटिग ली, व थाना के समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगणों से उनकी विभागीय,व्यक्तिगत,पारिवारीक समस्याओं के बारे में पूछा व आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। दौराने निरीक्षण परिवादीया आरती पत्नी भरतकुमार पुत्री रामनारायण मारू जाति नाई निवासी मरू नायक चौक,नाईयों की गली बीकानेर अपनी समस्या को लेकर थाना पर उपस्थित आयी हुई थी।

आरती अपने पति भरत कुमार से अनबन होने के कारण काफी समय से अपने दोनों बच्चो सहित माता-पिता के पास पीहर मे रह रही थी। अति: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने परिवाद के बारे में जानकारी प्राप्त कर आरती व उसके पति भरत कुमार दोनों से बातचीत कर परामर्श व समझाईश की। परामर्श व समझाईश से आरती व उसका पति भरत कुमार दोनों राजी-खुशी अपना पुन: घर बसाने को सहमत हुए । इस प्रकार एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा थाना के वार्षिक निरीक्षण के दौरान अपनेे व्यस्तम समय में परामर्श व समझाईश कर एक दंपती का पुन: घर बसाकर एक नवाचार किया है।

Join Whatsapp 26