
बीकानेर : हिस्ट्रीशीटर देवीसिंह गिरफ्तार, सरपंच चुनाव में गड़बड़ी करते पकड़ा गया




बीकानेर। पंचायत चुनाव में कोई गड़बड़ी करने लूणकरणसर आए दो बदमाशों को लूणकरणसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने गश्त के दौरान धीरेंरा के बूथ वोट पोल के दौरान दो लोगों को शक के आधार पर चेक किया तो पाया कि दोनो युवकों को वहां वोट का अधिकार ही नही हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीदासर निवासी देवीसिंह पुत्र रामसिंह जाट उम्र 30 व श्रीडूंगरगढ़ निवासी रामकिशन पुत्र धूडाराम उम्र 28 को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की पुछताछ में पता चला है कि देवीसिंह बीदासर थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं व रामकिशन के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में दो मामले दर्ज हैं।




