
बीकानेर : हिस्ट्रीशीटर ने अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला, वकीलों में रोष, शीघ्र गिरफ्तारी की मांग






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में क्राईम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा कोई कठोर कार्यवाही नहीं किए जाने से अपराधियों के हौंसले बढ़ते जा रहे है। अपराधी अब न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं पर भी हमले करने शुरू कर दिए हैं। कल हुए अधिवक्ता नरेन्द्र पुरी पर हमले के विरोध में आज अधिवक्ताओं ने हमले के आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा हैं। अधिवक्ताओं की मांग है कि आरोपियों किशोर सिंह,चिंटु और सवाई सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पांबद किया जावे एवं अधिवक्ता नरेन्द्र पुरी व उनके परिवार को सुरक्षा दिलवाई जावे। उल्लेखनीय है कि कल ही आदतन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर किशोर सिंह, उसके पुत्र चिंटु व भतीजे सवाई सिंह ने अधिवक्ता पर हमला कर दिया था जिससे नरेन्द्र पुरी के शरीर पर कई जगह चोटें लगी। इसके सम्बंध में कोटगेट में मामला दर्ज हुआ।”


