
शहर के विकास को लेकर आखिर कोई तो आया आगे, पढ़े ये खबर






शहर के विकास को लेकर आखिर कोई तो आया आगे, पढ़े ये खबर
बीकानेर. आखिरकार शहर के विकास को लेकर किसी मंत्री ने सुध तो ली। दरअसल, बीकानेर शहर के विकास के लिए केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बीडीए, नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कराए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। सड़कों की हालत सुधारने, पार्कों का सौन्दर्यकरण, पार्किंग निर्माण, सार्वजनिक शौचालय बनाने सहित कई कार्यों पर कार्य करने का निर्णय किया गया। आगामी राज्य बजट में कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल कराने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्णय भी किया। केबिनेट मंत्री गोदारा के साथ बैठक में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, निगम आयुक्त मनीष मयंक, बीडीए सचिव अपर्णा गुप्ता, पीडब्ल्यूडी अधिकारी आदि शामिल हुए। बीडीए भवन का निर्माण के सवाल पर अधिकारियों ने गंगानगर चौराहा के पास सरकारी हॉस्टल की भूमि का सुझाव दिया। यह जगह भीड़भाड़ वाली होने की बात उठने पर जोडबिड़ के पास बीडीए भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने का निर्णय किया गया। साथ ही आयुर्वेद कॉलेज के लिए भी जोड़बिड़ के पास भूमि आवंटित का निर्णय किया गया। पीडब्ल्यूडी के पास सड़कों के लिए जमा पड़े 25 करोड़ रुपए का उपयोग करने के लिए यूआईटी क्षेत्र की कॉलोनियों में सड़क निर्माण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए। पब्लिक पार्क में बंद टॉय ट्रेन, टूटे झूले और पार्किंग की समस्या पर विचार किया गया। अधिकारियों ने टॉय ट्रेन शीघ्र शुरू कराने, नए झूले लगाने और सौन्दर्यकरण का प्रस्ताव बनाने पर सहमति दी। पार्किंग के लिए पब्लिक पार्क में खाली पड़ी भूमि का उपयोग करने का निर्णय किया गया। मंत्री गोदारा ने कहा कि पार्क को बेहतर बनाने पर लोग यहां आएंगे। उन्हें वाहन पार्किंग के लिए परेशान नहीं होनी चाहिए।
सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित हो कार्य
मंत्री गोदारा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में रोड लाइट लगाने की जानकारी सावर्जनिक रूप से प्रदर्शित की जाए। एक पोर्टल बनकर आमजन से रोड लाइट के सुझाव लेने चाहिए। हर महीने कहां कितनी रोड लाइट लगी इसकी जानकारी आमजन के सामने रखी जाए। उन्होंने कहा कि कुत्तों की नसबंदी और बेसहारा गोवंश को गोशाला भेजने के आंकड़े भी हर माह सार्वजनिक करने के लिए कहा। साथ ही निगम अधिकारियों को सफाई कर्मियों के लिए ड्रेस की व्यवस्था करने के लिए कहा। जिसे पहनकर ही वह सफाई कार्य करें। बैठक में शिववैली में कचरा हटाने पर खाली होने वाली जगह पर कोठारी बंधु पार्क का निर्माण किया जाएगा। बीडीए की ओर से जानकारी दी गई कि पुरानी जेल की भूमि को नीलाम करने से आय हो रही है। ऐसे में बजट की कोई परेशानी नहीं है। साथ ही रतनबिहारी पार्क में महिला-पुरुष शौचालय का निर्माण कर उसका गेट मुख्य मार्ग की तरफ रखने का निर्णय किया गया।

इसकी साफ-सफाई के लिए स्थाई व्यवस्था की जाएगी। जिससे मुख्य बाजार में आने वाले लोगों को शौचालय के लिए परेशान नहीं होना पड़े। अधिकारियों ने जानकारी दी कि जूनागढ़ के पास फर्नीचर गली में सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत हो चुका है। यहां शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मंत्री गोदारा ने अधिकारियों को शहर में खुले सीवरेज चैम्बर बंद कराने, ऊंचे या नीचे बने चैम्बर ठीक कराने के लिए भी निर्देश दिए। श्रीगंगानगर रोड पर बायोलॉजिकल पार्क का निर्माण एक दशक से चल रहा होने और कार्य पूरा नहीं होने पर जवाब मांगा गया। इस पर अधिकारियों ने पार्क का निर्माण शीघ्र पूरा कर इसे आमजन के लिए खोलने की बात कही। बैठक में रानीबाजार अंडर पास के खराब निर्माण की समीक्षा कर इसे ठीक कराने के निर्देश भी दिए गए।
लम्बे समय बाद किसी ने ली सुध
शहर का विकास को पिछले लंबे समय से ठप सा पड़ा था। पिछली कांग्रेस सरकार में तीन-तीन मंत्री होने के बाद भी शहर के विकास को वो गति नहीं मिल सकी जो मिलनी चाहिए थी। लेकिन भाजपा सरकार के एक साल बीत जाने के बाद आखिरकार केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने शहर के विकास को लेकर एक बैठक की। मंत्री के एक्टिव से अब उम्मीद की जा रही है की शहर में तेजी से काम होंगे। सड़कों का निर्माण कार्य होगा। आमजन की परेशानी अब दूर होगी।


