
बीकानेर से होकर जाने वाली यह ट्रेन इतने घंटे देरी से चलेगी





बीकानेर से होकर जाने वाली यह ट्रेन इतने घंटे देरी से चलेगी
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर पिंडवाडा-बनास स्टेशनों के बीच 7 जून को ब्रिज संख्या 742 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 7 जून को लालगढ़ से रवाना होने वाली लालगढ़-दादर एक्सप्रेस (14707) जोधपुर-मारवाड जंक्शन के बीच 90 मिनट देरी से चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 6 और 7 जून और गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 7 और 8 जून को रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 6 जून को गंगानगर स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से रवाना होगी।

