
बीकानेर: इस जगह हो रही पानी की भयंकर किल्लत, प्यास बुझाने के लिए मंगवा रहे टैंकर





बीकानेर: इस जगह हो रही पानी की भयंकर किल्लत, प्यास बुझाने के लिए मंगवा रहे टैंकर
बीकानेर। नोखा तहसील के बेरासर गांव में इन दिनों पानी की भयंकर किल्लत बनी हुई है। गांव में पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है मगर उसमें पानी नहीं आ रहा। गांव के राजपूत, राइका, दर्जी और बनियों के मोहल्लों में तो हालात और भी विकट हैं। ग्रामीण जैसे-तैसे महंगे दर पर टैंकर मंगवाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं मगर पशुधन के लिए पानी की व्यवस्था करना एक चुनौती बन गया है। इस बीच टैंकर द्वारा उन पशु खेळियों में भी पानी डाला जा रहा है, जिसमें नल कनेक्शन किया हुआ मगर उसमें पानी नहीं आता। गांव के वीरेंद्र सिंह बीका का कहना है कि इस संबंध में प्रशासन को कई बार अवगत करवाया। मगर, उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |